अनुपूर जिले में स्थति दूधि घाट पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित है इस स्थान में पवित्र नर्मदा नदी के उत्तर तट में दूधि और राधे नदी आकर मिलती है अर्थात यह स्थान तीन नदियों का संगम स्थल है | पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित दूधि घाट डिन्डोरी और अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित है | डिन्डोरी से मुडकी होते हुए माँ नर्मदा के उत्तर तट से दूधि जाया जा सकता है डिन्डोरी से दूधि की दूरी 22 किलोमीटर है |
दूधि आश्रम और मंदिर –
संगम स्थल के पास ही एक आश्रम है | आश्रम में माँ नर्मदा का सुन्दर मंदिर है | आश्रम में भगवान शिव का मंदिर भी है | आश्रम के पास हनुमान जी का और सिद्ध बाबा का मंदिर भी है | आश्रम और मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है | आश्रम में परिक्रमा वासियों के रूकने के लिए भी व्यवस्था है | आश्रम के पास ही गौशाला है जहाँ गायों की सेवा की जाती है |
दूधि आश्रम में परिक्रमा वासियों के रुकने की व्यवस्था –
दूधि आश्रम में पैदल नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए रुकने की कमरे बने हुए हैं जिनमें पैदल परिक्रमावासी रुक सकते हैं | परिक्रमा वासियों के लिए आश्रम में ही भोजन की व्यवस्था की जाती है जिसका कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता | दूधि आश्रम का खर्च श्रधालुओं द्वारा दिए गए दान से ही चलता है |
दूधि मेला-
तीन नदियों का संगम स्थल होने से दूधि का विशेष धार्मिक स्थान है | दूधि घाट में मकरसंक्रांति , शिवरात्रि , नर्मदा जयंती एवं अन्य त्योहारों पर लोगों की भीड़ रहती है | लोग संगम में स्नान करने के पश्चात आश्रम में पूजा-पाठ कर साधु-संतो का आशीर्वाद लेते हैं |
Images of Dudhi Ghat
इन्हें भी देखें-